VIDEO: अच्छा है PM मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा नहीं उठाया, न्यूजीलैंड के पीएम ने ली चुटकी
- 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का जिक्र कर दिया। वह भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। यह मुद्दा छेड़ते ही पीएम मोदी से लेकर हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। दरअसल, भारत ने ICC टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दे दी थी।
क्या बोले न्यूजीलैंड के PM
पीएम लक्सन ने कहा, 'मैं इस बात की सराहना करता हूं कि पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सामने न्यूजीलैंड की हार का मुद्दा नहीं उठाया और मैंने भारत में हमारी टेस्ट जीत का मुद्दा नहीं उठाया। इसे ऐसे ही चलने देते हैं और किसी भी कूटनीतिक घटना से बचते हैं।' इस टिप्पणी के चलते वहां जमकर ठहाके लगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाए। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। जबकि, कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली थी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है।