PM Narendra Modi joins Truth Social media platform owned by Donald Trump Media पीएम मोदी ने ज्वाइन कर लिया ट्रूथ सोशल; डोनाल्ड ट्रंप के साथ शेयर किया पहला पोस्ट, क्या कहा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi joins Truth Social media platform owned by Donald Trump Media

पीएम मोदी ने ज्वाइन कर लिया ट्रूथ सोशल; डोनाल्ड ट्रंप के साथ शेयर किया पहला पोस्ट, क्या कहा

  • दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रीडमैन की ओर से होस्ट किए गए 3 घंटे के पॉडकास्ट का लिंक साझा किया। इसमें वैश्विक नेतृत्व और विभिन्न मामलों सहित कई विषयों पर चर्चा की गई है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने ज्वाइन कर लिया ट्रूथ सोशल; डोनाल्ड ट्रंप के साथ शेयर किया पहला पोस्ट, क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्रुथ ज्वाइन कर लिया। यह ट्रंप मीडिया के मालिकाना वाला एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अक्सर प्रचारित किया जाता है। पीएम मोदी ने इस प्लेटफॉर्म पर 2 'ट्रुथ' के साथ अपनी शुरुआत की, इस माध्यम पर पोस्ट के लिए इसी वर्ड का इस्तेमाल होता है। अपने पहले ट्रुथ में उन्होंने अपने अच्छे दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तस्वीर साझा की। प्रधानमंत्री ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, 'ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुश हूं! यहां सभी आवाजों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक हूं।'

ये भी पढ़ें:PM मोदी के लिए तुलसी की माला लेकर आईं ट्रंप की NSA, बदले में मिला पवित्र गिफ्ट
ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड PM संग रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, टेका मत्था

दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रीडमैन की ओर से होस्ट किए गए 3 घंटे के पॉडकास्ट का लिंक साझा किया। इसमें वैश्विक नेतृत्व और विभिन्न मामलों सहित कई विषयों पर चर्चा की गई है। इस पॉडकास्ट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाइलाइट किया, जो दोनों नेताओं के बीच बढ़ते डिजिटल कनेक्शन को दर्शाता है। फ्रीडमैन के साथ रविवार को पॉडकास्ट में चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। वे बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं। मोदी ने कहा कि ट्रंप के साथ उनका आपसी विश्वास का रिश्ता तब भी अडिग रहा जब रिपब्लिकन पार्टी के नेता राष्ट्रपति नहीं थे।

राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा में पीएम मोदी ने क्या कहा

पॉडकास्ट में मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया, जिसने अपने फैसले खुद किए और जो अमेरिका के प्रति अटूट रूप से समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह समर्पण उस वक्त भी दिखा जब पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान एक बंदूकधारी ने उन्हें गोली मार दी थी। यह पूछे जाने पर कि उन्हें ट्रंप के बारे में क्या पसंद है, पीएम मोदी ने याद दिलाया कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी की थी और ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टेडियम का एक चक्कर लगाने के उनके अनुरोध पर सहमति व्यक्त की थी। मोदी ने कहा, ‘उनकी पूरी सुरक्षा सकते में आ गई थी। लेकिन मेरे लिए वह क्षण वास्तव में दिल को छू लेने वाला था। इससे पता चला कि इस आदमी में हिम्मत है।'