Donald Trump NSA Gabbard brought Tulsi garland for PM Modi in return she got mahakumbh water PM मोदी के लिए तुलसी की माला लेकर आईं ट्रंप की NSA गबार्ड, बदले में उन्हें भी मिला पवित्र गिफ्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Donald Trump NSA Gabbard brought Tulsi garland for PM Modi in return she got mahakumbh water

PM मोदी के लिए तुलसी की माला लेकर आईं ट्रंप की NSA गबार्ड, बदले में उन्हें भी मिला पवित्र गिफ्ट

  • पीएम मोदी ने कहा, 'अभी जो महाकुंभ हुआ, गंगा-यमुना-सरस्वती में। 45 दिनों का मुहूर्त था जिसका बड़ा महत्व है। देश के 66 करोड़ लोग वहां पर गए और स्नान किया। मैं भी गया था। यह उस समय का गंगा जल है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी के लिए तुलसी की माला लेकर आईं ट्रंप की NSA गबार्ड, बदले में उन्हें भी मिला पवित्र गिफ्ट

अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गबार्ड ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से गंगाजल से भरा एक कलश भेंट किया। पीएम मोदी ने कहा, 'अभी जो महाकुंभ हुआ, गंगा-यमुना-सरस्वती के बीच। 45 दिनों का मुहूर्त था जिसका बड़ा महत्व है। देश के 66 करोड़ लोग वहां पर गए और स्नान किया। मैं भी गया था। यह उस समय का गंगा जल है।' इसके बदले में अमेरिकी खुफिया चीफ ने पीएम मोदी को तुलसी की माला गिफ्ट की।

ये भी पढ़ें:मोदी-ट्रंप में सीधी बातचीत, टैरिफ वार पर बोलीं तुलसी गबार्ड- भारत के लिए यह अवसर
ये भी पढ़ें:PM मोदी से मिलीं अमेरिकी खुफिया चीफ, भारत बोला- खालिस्तानियों के खिलाफ लें ऐक्शन

तुलसी गबार्ड हिंदू धर्म को मानने वाली हैं। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर अच्छे और कठिन समय दोनों में श्रीमद्भगवत गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से शक्ति और मार्गदर्शन प्राप्त करती हूं।’ मालूम हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ अहम बैठक की। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की हाल ही में हुई बैठक के बाद यह मुलाकात हुई। संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की बढ़ती ताकत की पुष्टि हो रही है।

राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड का जताया आभार

रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड ने इस बात पर बल दिया कि सामरिक सुरक्षा दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक सामरिक सहयोग का अहम स्तंभ बनी हुई है। दोनों ने भारत-अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास, रणनीतिक सहभागिता पर चर्चा की। साथ ही, रक्षा क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा हई। इस तरह पारस्परिक रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया। रक्षा मंत्री ने भारतीय संस्कृति व विरासत के प्रति अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड की भावना और प्रशंसा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी भावनाएं भारत और अमरीका के बीच मित्रता के बंधन को और भी सशक्त बनाती हैं।