Ravneet Singh Bittu says Pro Khalistan elements Waris Punjab De plotting assassination 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े खालिस्तान समर्थक मेरी हत्या की रच रहे साजिश: नवनीत सिंह बिट्टू, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ravneet Singh Bittu says Pro Khalistan elements Waris Punjab De plotting assassination

'वारिस पंजाब दे' से जुड़े खालिस्तान समर्थक मेरी हत्या की रच रहे साजिश: नवनीत सिंह बिट्टू

  • रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोगों की ओर से रची गई साजिश को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसे समूहों की गतिविधियां राज्य को अस्थिरता की ओर धकेल रही हैं।

Niteesh Kumar भाषाMon, 21 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
'वारिस पंजाब दे' से जुड़े खालिस्तान समर्थक मेरी हत्या की रच रहे साजिश: नवनीत सिंह बिट्टू

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़े कुछ खालिस्तान समर्थक तत्व उनकी और पंजाब के अन्य नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस संगठन का प्रमुख कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह है। बिट्टू ने दावा किया कि सोशल मीडिया मंचों पर चैट के लीक हुए स्क्रीनशॉट के माध्यम से साजिश का पर्दाफाश हो गया है। बिट्टू ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े लोगों की ओर से रची गई साजिश को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसे समूहों की गतिविधियां राज्य को अस्थिरता की ओर धकेल रही हैं।

ये भी पढ़ें:बिना देर किए अवमानना की सहमति दें अटॉर्नी जनरल, निशिकांत पर कांग्रेस की मांग
ये भी पढ़ें:मुर्शिदाबाद हिंसा से बचकर भागे लोग घर लौट रहे, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक और साल के लिए हिरासत बढ़ा दी गई है। व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से पता चला है कि इसे लेकर संगठन के सदस्य बिट्टू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाने की मंशा रखते हैं। पंजाब सरकार ने अमृतपाल की हिरासत अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है। अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। 23 अप्रैल, 2023 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उसे एनएसए के तहत हिरासत में रखा गया है।

रवनीत बिट्टू ने पिता को याद करके क्या कहा

जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत अपने बेटे की हिरासत बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की। रवनीत बिट्टू ने कहा, ‘केंद्र राष्ट्र विरोधी ताकतों को पंजाब को अस्थिर करने की अनुमति नहीं देगा।’ शांति और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बिट्टू ने अपने परिवार की बलिदान की विरासत को याद किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे दादा बेअंत सिंह ने पंजाब में शांति के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैं शहीदों के परिवार से ताल्लुक रखता हूं और मैं चरमपंथी धमकियों से नहीं डरता। मैं पंजाब को फिर से अंधकार में नहीं जाने दूंगा। इस साजिश के पीछे जो लोग हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।’