3 locksmiths who were robbing houses in Delhi, held from Indore of Madhya Pradesh महीने में दो बार दिल्ली आकर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, एक ही रात में देता था 10 वारदातों को अंजाम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News3 locksmiths who were robbing houses in Delhi, held from Indore of Madhya Pradesh

महीने में दो बार दिल्ली आकर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, एक ही रात में देता था 10 वारदातों को अंजाम

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कई चोरियों की वारदात को अंजाम देने के लिए वे हर दो हफ्ते छोड़कर दिल्ली आते थे। इस दौरान वे महिपालपुर में होटल का कमरा बुक करने के बाद दिन के उजाले में बंद घरों की रेकी करते थे।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
महीने में दो बार दिल्ली आकर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, एक ही रात में देता था 10 वारदातों को अंजाम

दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से आकर राष्ट्रीय राजधानी में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का चोरी करने का तरीका भी बेहद खास था। वे हर महीने में दो बार दिल्ली आते थे और दिन में सुनसान घरों की रेकी करते थे, और फिर रात में एक साथ 10 से ज्यादा सूने मकानों में चोरी करने के बाद एमपी लौट जाते थे। इसके बाद वे अगले कुछ दिन होटल में बिताते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह (41), अनिल सिंह (32) और कीर्तन सिंह (24) के रूप में हुई है, जो कि इंदौर के रहने वाले हैं और पेशे से चाबी बनाने का काम करते हैं। अपने इसी हुनर का गलत फायदा उठाते हुए ये लोग बंद घरों को ढूंढकर निशाना बनाते थे, और उनमें घुसकर अंदर रखा कीमती सामान चुराकर गायब हो जाते थे।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों से 22 हजार रुपए नगद, 9 दोपहिया वाहन समेत चोरी किए कई गहने जिनमें 10 सोने की चूड़ियां, 2 हार, 9 अंगूठियां, 7 जोड़ी झुमके और 4 सोने की चेन बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के विजय विहार इलाके में 20 अप्रैल को चोरी की घटना हुई थी, जिसमें पीड़ित ने सोने की ज्वेलरी और 50 हजार रुपए नकदी चोरी होने की सूचना दी थी।

इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस कड़ियां जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस टीमों ने CCTV फुटेज खंगालते हुए और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय करते हुए संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके बाद आरोपियों के एमपी के महिदपुर में किसी होटल में छुपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश देकर 50 से ज्यादा होटलों की तलाशी ली और आखिरकार 28 अप्रैल को उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कई चोरियों की वारदात को अंजाम देने के लिए वे हर दो हफ्ते छोड़कर दिल्ली आते थे। इस दौरान वे महिपालपुर में होटल का कमरा बुक करने के बाद दिन के उजाले में बंद घरों की रेकी करते थे और फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके लिए वे वहीं से एक दोपहिया भी चुरा लेते थे। इसके बाद एक ही रात में 10 से ज्यादा घरों को निशाना बनाने के बाद आरोपी वापस एमपी में स्थित अपने घर लौट जाते थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, 'गिरफ्तार आरोपियों में से सुरजीत का आपराधिक रिकॉर्ड है और उस पर आर्म्स एक्ट सहित 10 मामले दर्ज हैं, वहीं अनिल और कीर्तन के खिलाफ भी मध्य प्रदेश में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।'

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने दिल्ली के रोहिणी, दक्षिण रोहिणी, उत्तर रोहिणी और अन्य इलाकों में 13 घरों में चोरी और नौ बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से कैश और चोरी हुआ लाखों का सामान बरामद होने के साथ ही एक विशेष ताला तोड़ने वाला औजार भी बरामद हुआ है।