5 lakh to 45 lakh 900 percent increment i one year tech professional claim viral on social media 1 साल में 9 गुना बढ़ गई सैलरी, दिल्ली के शख्स का 5 लाख से 45 लाख तक पहुंचने का दावा वायरल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News5 lakh to 45 lakh 900 percent increment i one year tech professional claim viral on social media

1 साल में 9 गुना बढ़ गई सैलरी, दिल्ली के शख्स का 5 लाख से 45 लाख तक पहुंचने का दावा वायरल

दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने बड़ा दावा किया है। शख्स का कहना है कि एक साल के अंदर उसने अपनी सैलरी 5 लाख से 45 लाख तक बढ़वा ली। सोशल मीडिया यूजर ने इसका तरीका भी शेयर किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
1 साल में 9 गुना बढ़ गई सैलरी, दिल्ली के शख्स का 5 लाख से 45 लाख तक पहुंचने का दावा वायरल

आपके आसपास अगर कोई दावा करे कि एक साल के अंदर उसकी सैलरी 9 गुना बढ़ गई है, तो क्या आपको यकीन होगा? किसी को यकीन नहीं होगा, लेकिन दिल्ली में एक ऐसे ही मामले का दावा किया गया है। दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए देवेश नाम के यूजर ने लिखा कि उसने एक साल पहले अपना कैरियर शुरू किया और एक साल के अंदर ही पहली सैलरी का 9 गुना सैलरी पा रहा है। इस पोस्ट में 'एक्स' यूजर ने फ्रेशर्स को सैलरी बढ़ाने के तरीके को लेकर भी जानकारी दी है। देवेश ने बताया है कि किस तरह कम समय में ज्यादा सैलरी पाई जा सकती है।

1 साल में 5 लाख से 45 लाख का पैकेज

सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर देवेश नाम के एक शख्स ने दावा किया कि उनका सालाना पैकेज 5.5 लाख रुपए से बढ़कर एक साल के अंदर ही 45 लाख तक पहुंच गया है। देवेश की इस पोस्ट के बाद लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल हो जा रहा है। देवेश की यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस तरह की सैलरी बढ़ना सामान्य नहीं है। इस पोस्ट पर लोग सराहना के साथ कुछ पोस्ट की सत्यता पर संदेह भी जता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले यूजर देवेश एक सॉफ्टेवेयर प्रोफेशनल हैं। उन्होंने दावा किया कि एक साल पहले काम शुरू करने के समय उनका सालाना पैकेज मात्र 5.5 लाख रुपए था, जो एक साल के अंदर ही बढ़कर 45 लाख रुपए पहुंच गया है। देवेश ने लोगों से सैलरी बढ़ाने के लिए किन चीजों को प्राथमिकता देनी चाहिए, इस बात की जानकारी भी दी है। देवेश का कहना है कि कैरियर के शुरुआती दौर में सैलरी से ज्यादा सीखने और अनुभव को प्राथमिकता देनी चाहिए। देवेश का मानना है कि कैरियर के शुरुआती दिनों में सालाना पैकेज की जगह सीखने और अनुभव प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, इससे आने वाले दिनों में पैसे अपने आप बढ़ जाते हैं।