5 more colonies of gurugram will be regularized haryana government to provide these facilities गुरुग्राम की पांच और कॉलोनियां होंगी नियमित, क्या-क्या सुविधाएं देगी हरियाणा सरकार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़5 more colonies of gurugram will be regularized haryana government to provide these facilities

गुरुग्राम की पांच और कॉलोनियां होंगी नियमित, क्या-क्या सुविधाएं देगी हरियाणा सरकार

गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते सप्ताह शहर की 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब शहर की पांच और कॉलोनियां भी नियमित होने की कगार पर है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामMon, 24 March 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम की पांच और कॉलोनियां होंगी नियमित, क्या-क्या सुविधाएं देगी हरियाणा सरकार

गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते सप्ताह शहर की 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब शहर की पांच और कॉलोनियां भी नियमित होने की कगार पर है। पांच कॉलोनियां भी नियमित होने की सभी शर्तें पूरी कर रही हैं। इसको लेकर मुख्यालय ने मुहर लगा दी है, लेकिन अभी अधिसूचना जारी होने का इंतजार है। नियमित होने लोगों को इन कॉलोनियों में भी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी।

बता दें कि नगर निगम की तरफ से शहर की कुल 68 कॉलोनियों का सर्वे करके मुख्यालय को अनुमति के लिए भेजा गया था। इनमें से 21 कॉलोनियों छह अक्तूबर 2023 और छह मार्च 2024 को नियमित हो चुकी है। 30 से अधिक अवैध कॉलोनियों जो नियमित होने के लिए निगम ने भेजी थी वह रिजेक्ट हो चुकी है। इनमें से कुल 38 ही कॉलोनियां बची हैं जो नियमित होने के लिए चिन्हित हो चुकी है। इनमें से अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 12 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। कुल 33 अवैध कॉलोनियां नियमित को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। पांच और अन्य अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना अगले माह तक जारी हो सकती है।

लोगों को यह सुविधाएं मिलेंगी

अवैध कॉलोनियों नियमित होने के बाद निगम की तरफ से इन कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे। निगम की इंजीनियरिंग विंग की तरफ से इनमें लोगों के लिए पक्की गलियां, पीने का पानी, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइटें आदि लगाने का काम किया जाएगा। इन कॉलोनियों में पार्कों को लेकर खाली छोड़ी गई जमीन पर पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

गुरुग्राम में नियमित हुई कॉलोनियों से विकास शुल्क वसूला जाएगा, जो कलेक्टर रेट का 5 फीसदी होगा। विकास शुल्क जमा किए बिना जमीन या मकान की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी और रजिस्ट्री के लिए एनडीसी (नो ड्यूटी सर्टिफिकेट) लेना अनिवार्य होगा।

नगर निगम ने इनकी सूची मुख्ययालय को भेजी थी

निगम की तरफ से नियमित होने के लिए भेजी गई कॉलोनियों में एवेन्यू-69 भोंडसी, गोवर्धन कुंज भोड़सी, वाटिका कुंज भोंड़सी, शिवधाम और विमल एन्क्लेव शामिल है। यह पांचों कॉलोनियां भी नियमित होने की सभी शर्तों को पूरा कर रही है। 33 में से करीब दस से अधिक अवैध कॉलोनियां भोंडसी क्षेत्र की हैं जो नियमित की जा चुकी है।

सुमित मलिक, डीटीपी, गुरुग्राम नगर निगम ने कहा, ''अवैध कॉलोनियों को नियमित होने के लिए कुल 68 कॉलोनियों का सर्वे करके मुख्यालय को भेजा गया था। इनमें से एक बार 21 और अब 12 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है।''