5000 DTC buses will be removed from road delhi govt will make your journey pollution free know plan आपका सफर प्रदूषण मुक्त बनाएगी दिल्ली सरकार, सड़क से हटाई जाएंगी 5000 DTC बसें; क्या है प्लान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़5000 DTC buses will be removed from road delhi govt will make your journey pollution free know plan

आपका सफर प्रदूषण मुक्त बनाएगी दिल्ली सरकार, सड़क से हटाई जाएंगी 5000 DTC बसें; क्या है प्लान

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं करीब पांच हजार बसें इस साल मियाद पूरी होने की वजह से संचालन से बाहर हो जाएंगी। परिवहन मंत्री पंकज सिंह का कहना है कि हमने वेंडर्स के साथ भी बैठक की है और यह सुनिश्चित किया कि बसों की कमी नहीं होगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
आपका सफर प्रदूषण मुक्त बनाएगी दिल्ली सरकार, सड़क से हटाई जाएंगी 5000 DTC बसें; क्या है प्लान

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं करीब पांच हजार बसें इस साल मियाद पूरी होने की वजह से संचालन से बाहर हो जाएंगी। ऐसे में इनके स्थान पर नई ई-बसों को लाने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन मंत्री पंकज सिंह का कहना है कि अप्रैल में दिल्ली को 1200 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी।

परिवहन मंत्री पंकज सिंह का कहना है कि हमने वेंडर्स के साथ भी बैठक की है और यह सुनिश्चित किया कि बसों की कमी नहीं होगी। मेक इन इंडिया की शर्तों को लेकर कुछ दिक्कतें थीं, जिसकी वजह से आपूर्ति में देरी हुई। अब जल्द ही बसों की आपूर्ति मिलनी शुरू हो जाएगी।

जल्द प्रक्रिया पूरी की जाएगी

परिवहन मंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से हर सप्ताह बसें आएंगी और पूरे महीने में 1200 बसों की आपूर्ति मिल जाएगी, जिन्हें जांच की प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द सड़कों पर उतारा जाएगा। सड़कों से हटाई जाने वाली बसों में तकरीबन दो हजार से ज्यादा क्लस्टर और करीब तीन हजार डीटीसी की बसें हैं।

मोहल्ला बसों की टेंडर शर्तों को पूरा नहीं किया गया

परिवहन मंत्री ने कहा कि मोहल्ला बसों का अभी ट्रायल चल रहा था। टेंडर की बहुत सी शर्तें पूरी नहीं की गई हैं। इसकी वजह से छह महीने तक के लिए संबंधित कंपनी का 10 फीसदी भुगतान रोकने का फैसला किया गया है। अगर फिर भी शर्तों को पूरा नहीं किया गया तो कार्रवाई होगी।

160 मोहल्ला क्लीनिक बंद होंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली में 160 मोहल्ला क्लीनिक जो किराए के भवनों में चल रहे थे और ठीक से काम नहीं कर रहे थे, उन्हें बंद किया जाएगा। सरकार अब अपनी सरकारी जमीन पर नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।