AAP leader Saurabh Bhardwaj reaction on bjp mahila samriddhi yojana delhi PM narendra modi promise 'PM की बात बहुत वजन वाली होती है… पंजाब में हमने ऐसा नहीं कहा था'; सौरभ भारद्वाज का BJP पर कटाक्ष, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP leader Saurabh Bhardwaj reaction on bjp mahila samriddhi yojana delhi PM narendra modi promise

'PM की बात बहुत वजन वाली होती है… पंजाब में हमने ऐसा नहीं कहा था'; सौरभ भारद्वाज का BJP पर कटाक्ष

‘आप’ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महिला समृद्धि योजना की राशि जारी करने में देरी को लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च भी निकल गई, लेकिन किसी महिला के खाते में अब तक 2500 रुपये नहीं आए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
'PM की बात बहुत वजन वाली होती है… पंजाब में हमने ऐसा नहीं कहा था'; सौरभ भारद्वाज का BJP पर कटाक्ष

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महिला समृद्धि योजना की राशि जारी करने में देरी को लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च भी निकल गई, लेकिन किसी महिला के खाते में अब तक 2500 रुपये नहीं आए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात अपने आप में बहुत वजन वाली बात होती है। भारतीय जनता पार्टी का कोई दिल्ली का नेता होता तो दिल्ली के लोग विश्वास ना करते। एक प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। 8 मार्च निकल चुकी है, आज हम 9 मार्च में है, किसी एक महिला के खाते में 2500 रुपये नहीं आए। रही बात कैबिनेट मीटिंग की तो दूसरा वादा था कि महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली, दीवाली पर मुफ्त मिलेगा, 5 दिन बाद होली है, अब ये न करिएगा कि होली के दिन भी कमेटी बना दें कि यह कमेटी तय करेगी कि किस होली पर किस-किस को मिलेगा। ऐसा मत करिएगा।

वहीं पंजाब की महिलाओं को पैसे देने के आप सरकार के वादे पर उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने कभी ऐसा नहीं कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में यह होगा या 8 मार्च को होगा, तारीख तो प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बारे में दी थी। वादे तो बहुत सारी पार्टियों ने किए हैं।

दिल्ली की महिलाओं को 2500 मिलेंगे, महिला समृद्धि योजना लागू

बता दें कि, भाजपा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के लिए महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी। सचिवालय में शनिवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति भी गठित की गई है, कमेटी योजना के लिए शर्तें और पात्रता तय करेगी। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता देकर उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता देने के उद्देश्य से ऐतिहासिक निर्णय में सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह योजना चुनावों के दौरान भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतिबद्धता को पूरा करती है।