amid India Pakistan rising tensions Gurugram bans drones, gliders, fireworks भारत-पाकिस्तान में टेंशन के बीच गुरुग्राम में अलर्ट, 27 जुलाई तक इन चीजों पर बैन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsamid India Pakistan rising tensions Gurugram bans drones, gliders, fireworks

भारत-पाकिस्तान में टेंशन के बीच गुरुग्राम में अलर्ट, 27 जुलाई तक इन चीजों पर बैन

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम में लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत 9 मई से 27 जुलाई तक कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामFri, 9 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान में टेंशन के बीच गुरुग्राम में अलर्ट, 27 जुलाई तक इन चीजों पर बैन

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम में लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत 9 मई से 27 जुलाई तक कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम प्रशासन ने 9 मई से 7 जुलाई 2025 तक ड्रोन, ग्लाइडर, आतिशबाजी और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आया है।

यह प्रतिबंध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है। इस अवधि के दौरान निम्नलिखित वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा- ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर और पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंग उड़ाना, चीनी माइक्रो लाइट, आतिशबाजी और पटाखे (किसी भी उत्सव के दौरान)।

इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि भ्रम से बचने, दहशत को रोकने और कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम जरूरी है। लोगों से नियमों का पालन करने और सभी की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। यह नोटिस गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने जारी किया है।

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।