दिल्ली में तस्वीरों पर बढ़ा बवाल, आंबेडकर के लिए AAP का हल्ला; आतिशी समेत कई विधायक सस्पेंड
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री कार्यालय से भीम राव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाए जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी आक्रामक है।

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाए जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी आक्रामक है। एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने एक दर्जन से अधिक 'आप' विधायकों को दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया, जिनमें नेता विपक्ष आतिशी भी शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं हैं। सोमवार को ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया को दफ्तर में बुलाकर दिखाया कि दोनों महापुरुषों की तस्वीरें अब भी वहां लगी हैं। हालांकि, जगह उनकी बदली हुई नजर आई। सीएम की कुर्सी के पीछे अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगी हैं, जबकि एक तरफ आंबेडकर और दूसरी तरफ भगत सिंह की तस्वीरें हैं। एक दिन पहले भी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी की थी।
मंगलवार को जैसे ही एलजी वीके सक्सेना अभिभाषण के लिए खड़े हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने 'जय भीम, अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' जैसे नारे लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर तक एलजी भी चुपचाप हंगामे के देखते रहे और फिर नारेबाजी के बीच ही अभिभाषण शुरू किया। इस बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बारी-बारी से आप विधायकों को दिनभर के लिए निष्कासित करना शुरू किया। अनिल झा, सोम दत्त, विशेष रवि से लेकर आतिशी और गोपाल राय तक एक दर्जन से अधिक विधायकों को नाम लेकर निष्कासित किया गया। इसके बाद अन्य विधायक खुद उठकर बाहर चले गए।
सदन से बाहर निकलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी की नेता आतिशी अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठ गईं। हाथ में आंबेडकर की फोटो लेकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां आंबेडकर तस्वीर होती थी वहां नरेंद्र मोदी की लगा दी गई है। दिल्ली सरकार के मंत्रियों के कार्यालयों में भी ऐसा किया गया है। मैं भाजपा से यह पूछना चाहती हूं कि क्या आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से बड़े हैं, क्या आपको इतना अहंकार हो गया है। इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया। हम सड़क से सदन तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक उनकी तस्वीरें वापस नहीं लग जातीं।'