गुरुग्राम में सरकारी पार्किंग में आग से हड़कंप, जब्त किए गए 35 वाहन जलकर खाक
गुरुग्राम के एक सरकारी पार्किंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग में वहां खड़े 35 वाहन जलकर खाक हो गए। इन वाहनों के सिर्फ ढांचे ही बचे हैं। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ये गाड़ियां आरटीए द्वारा जब्त की गई थीं।

गुरुग्राम के एक सरकारी पार्किंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग में वहां खड़े 35 वाहन जलकर खाक हो गए। इन वाहनों के सिर्फ ढांचे ही बचे हैं। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ये गाड़ियां आरटीए द्वारा जब्त की गई थीं।
गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित सरकारी पार्किंग में शनिवार दोपहर तीन बजे पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लग गई। आरटीए द्वारा जब्त डीजल ऑटो, टाटा मैजिक सहित कुछ बाइक इस आग में जल गए। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
भीमनगर दमकल केंद्र के दमकल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरटीए द्वारा दस साल से पुराने डीजल ऑटो को पकड़कर पार्किंग में खड़ा किया हुआ था। इसमें टाटा मैजिक और बाइक समेत 35 से अधिक वाहन खड़े थे। शनिवार को तीन बजे इनमें अचानक आग लग गई।
सूचना के बाद दो गाड़िया सेक्टर-37 दमकल केंद्र और एक गाड़ी भीमनगर दमकल केंद्र से मौके पर भेजी गई। आधे घंटे में तीनों दमकल वाहनों की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग की घटना में सभी वाहन जल गए हैं। वाहनों के ढांचे-ढांचे ही बचे हुए हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।