Dangerous bike stunts in front of Delhi Police, video goes viral ना जान का डर ना चालान की चिंता; दिल्ली पुलिस के सामने ही खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dangerous bike stunts in front of Delhi Police, video goes viral

ना जान का डर ना चालान की चिंता; दिल्ली पुलिस के सामने ही खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में बाइक सवार कुछ स्टंटबाज लड़के सड़क पर पैट्रोलिंग कर रहे दिल्ली पुलिस कर्मियों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। साथ ही पुलिस के सामने ही बाइक से स्टंट भी करते दिख रहे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
ना जान का डर ना चालान की चिंता; दिल्ली पुलिस के सामने ही खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के दिल से दिल्ली पुलिस का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है। आए दिन सड़कों पर सरेआम होने वाले अपराध और घटनाएं इसके सबूत हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियों में बाइक सवार स्टंटबाज लड़के न केवल पुलिसकर्मियों का उसके सामने ही मजाक उड़ाते दिख रहे हैं, बल्कि सड़क पर बाइक से स्टंट भी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो उत्तम नगर रोड का बताया जा रहा है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में देर रात के समय रेसिंग बाइकों पर सवार कुछ स्टंटबाज लड़के सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहें दिल्ली पुलिस बाइक राइडर की मुंह से आवाज निकालकर मजाक उड़ाते देखे जा सकते हैं। वहीं, पीछे दूसरी बाइक पर चल रहा स्टंटबाज कैमरे की तरफ कुछ इशारे करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद दूसरा लड़का पुलिसकर्मियों के सामने आगे से आकर बाइक उछलता और स्टंट करता हुआ हुआ निकल जाता है। इस दौरान उनके मन में ना अपनी जान का डर दिख रहा है ना चालान की कोई चिंता।

इस वायरल वीडियो में दो अलग-अलग बाइकों पर सवार पुलिसवाले जाते दिख रहे हैं। लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें रोकने या टोकने के बजाय देखते रह जाते हैं। यह वीडियो कब का है यह अभी पता नहीं चल पाया है। लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि, दिल्ली की सड़कों पर चेन और मोबाइन स्नेचिंंग होना आम बात है। राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता दावों का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस के सामने ऐसी घटनाएं होना साख पर सवाल उठाती हैं।