delhi health minister Pankaj singh gave instructions to hospitals on heatwave said he will come for inspection anytime कभी भी चेक करने आ जाउंगा;दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को क्या निर्देश दिए?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi health minister Pankaj singh gave instructions to hospitals on heatwave said he will come for inspection anytime

कभी भी चेक करने आ जाउंगा;दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को क्या निर्देश दिए?

  • दिल्ली में अब दिन का पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। लू ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल-मई में दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ती है। लोग भी बड़ी संख्या में बीमार पड़ते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सभी अस्पतालों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 9 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
कभी भी चेक करने आ जाउंगा;दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को क्या निर्देश दिए?

दिल्ली में अब दिन का पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। लू ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल-मई में दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ती है। लोग भी बड़ी संख्या में बीमार पड़ते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सभी अस्पतालों को जरूरी निर्देश दिए हैं। पंकज सिंह ने अस्पतालों को हीटवेव को देखते हुए अपने इंतजामन दुरुस्त करने को कहा है। उन्होंने अस्पतालों से यह भी कहा कि वह जांच के लिए किसी भी समय आ सकते हैं।

दिल्ली में लू की तैयारी को लेकर अस्पतालों को सरकार की सलाह पर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि हमने सभी अस्पतालों को अपनी बुनियादी सुविधाएं बनाए रखने और किसी भी मरीज की देखभाल करने के निर्देश दिए हैं। मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं और निरीक्षण के लिए किसी भी समय किसी भी अस्पताल जा सकता हूं। हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के लोगों को लू के दौरान किसी भी तरह की चिकित्सा समस्या का सामना न करना पड़े।

बता दें कि दिल्ली में आज लू का येलो अलर्ट घोषित किया गया था। शाम और रात के वक्त न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि कल से इसमें थोड़ी राहत मिलेगी। 14 अप्रैल तक लू का कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि अधिकतम पारा जरूर 40 के पार रहेगा। न्यूनतम पारा भी इस बीच 22 डिग्री तक जा सकता है।