मनाया गया पाम संडे खजूर की डालियां लेकर पहुंचे बच्चे
Hardoi News - फर्रुखाबाद में गुडफ्राइडे से पहले मसीह समाज ने पाम संडे मनाया। चर्च में लोग खजूर की डालियों के साथ आए और पादरी ने बाइबिल के वचन पढ़े। इस दिन मसीह समाज प्रभु येशु मसीह के प्रति अपना प्रेम और समर्पण...
फर्रुखाबाद। गुडफ्राइडे लो लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुडफ्राइडे से पहले मसीह समाज ने रविवार को पाम संडे के नाम से मनाया। मसीह समाज के लोग मसीह गीतों के साथ में बच्चे खजूर की डालियों को सजाकर चर्च पहुंचे। सीएनआई बढ़पुर चर्च में पाम संडे के दिन सुबह से मसीह समाज के लोगों का आना शुरू हो गया। चर्च के पादरी मनोज मसीह ने बाइबिल के पवित्र वचनों को पढ़कर पाम संडे की अराधना की शुरुआत की। बताया गया कि आज के दिन हम अपने साथ लाये खजूर की डालियों के माध्यम से प्रभु येशु मसीह के प्रति अपना प्रेम आदर तथा आत्मिक समर्पण देते है और प्रभु को प्रेम करते है पाम सन्डे एक ऐतहासिक दिन है जो समस्त संसार के मसीह लोग एक विशेष याद में मनाते है। चर्च में मौजूद संडे स्कूल के बच्चों ने प्रभु यीशु की स्तुति कर गीत गाये। सुषमा लाल, भावना लाल, मनीला, डायमंड इंद्रियास, अरुण लाल, विनीता सिंह, ऑलिव सिंह, पिंकी खुमानी लाल, आदित्य रोहित सहाय, अभिजीत, राहुल अबरार, प्रशांत एडसन, शशि सिंह, वीना साइमन, अजय लाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।