delhi Madhu vihar wall collapsed after strong storm man died cctv video comes out see here पैदल जा रहा था शख्स और अचानक;दिल्ली के मधु विहार हादसे का CCTV वीडियो डरा रहा है, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi Madhu vihar wall collapsed after strong storm man died cctv video comes out see here

पैदल जा रहा था शख्स और अचानक;दिल्ली के मधु विहार हादसे का CCTV वीडियो डरा रहा है

  • हादसा तूफान वाली रात का ही है,लेकिन उसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। 1 मिनट से कम समय के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक शख्स पैदल जा रहा था और अचानक उसके ऊपर दीवार का मलबा टूटकर गिर गया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईSun, 13 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
पैदल जा रहा था शख्स और अचानक;दिल्ली के मधु विहार हादसे का CCTV वीडियो डरा रहा है

दिल्ली में दो दिन पहले यानी 11 अप्रैल को मौसम के बदले तेवर ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं मधु विहार इलाके में एक की जान चली गई। हादसा तूफान वाली रात का ही है,लेकिन उसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। 1 मिनट से कम समय के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक शख्स पैदल जा रहा था और अचानक उसके ऊपर दीवार का मलबा टूटकर गिर गया। शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी।

शुक्रवार को दिल्ली में धूल भरे तूफान के दौरान दिल्ली के मधु विहार में एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसपर मलबा गिर गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज एक वीडियो साझा किया है जिसमें में इस भयानक घटना को कैमरे में कैद किया गया है। वीडियो में,एक व्यक्ति दिल्ली के मधु विहार की एक संकरी गली में चलता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी अचानक उसके ऊपर दीवार का मलबा टूटकर गिर गया। यह हादासा इतना भयानक था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी 1 विनीत कुमार ने एएनआई को बताया,"हमें शाम करीब 7 बजे एक पीसीआर कॉल आई। जब हम मौके पर पहुंचे,तो हमें पता चला कि 6 मंजिला इमारत का निर्माण चल रहा था और इमारत की एक दीवार गिर गई है। एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

एक और घटना में,दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी के बाद एक इमारत की नई बनी बालकनी गिरने से 13 साल का एक लड़का घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार,चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल पर बनी बालकनी तेज हवाओं के बीच गिर गई। हाल ही में बनी यह बालकनी सड़क पर गिर गई और वहां से गुजर रहे लड़के से टकरा गई थी।

बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली में तेज धूल भरी आंधी और तूफानी हवाओं के बाद बारिश हुई,जिससे दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए। राष्ट्रीय राजधानी में शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया,मौसम केंद्रों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। पीटीआई ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि पालम में तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग मौसम केंद्र पर धूल भरी आंधी के कारण पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।