दिल्ली के SDM दफ्तरों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,जांच में क्या मिला?
- दिल्ली के कई एसडीएम दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह एसडीएम कार्यालय कापसहेड़ा,नजफगढ़ और द्वारका इलाके में है। पूरे तरीके से जांच करने के बाद बम की धमकी फर्जी पाई गई है।

दिल्ली के कई एसडीएम दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह एसडीएम कार्यालय कापसहेड़ा,नजफगढ़ और द्वारका इलाके में है। पुलिस ने बताया कि जांच में कुछ नहीं मिला है और आगे की जांच जारी है। पूरे तरीके से जांच करने के बाद बम की धमकी फर्जी पाई गई है।
पहले दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज एसडीएम कार्यालय में बम की धमकी के बारे में सूचना पुलिस स्टेशन कापसहेड़ा को मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पूरी इमारत को घेर लिया तथा वहाँ मौजूद कर्मचारियों और जनता को बाहर निकाला। बम निरोधक दस्ता/एसडब्ल्यूडी को मौके पर बुलाया गया और एसडीएम कार्यालय, कापसहेड़ा के पूरे परिसर की एंटी सेबोटेज जाँच की गई। इमारत में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आगे की जांच जारी है।
इसके बाद पता चला कि कापसहेड़ा के अलावा नजफगढ़ और द्वारका स्थित एसडीएम कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने आगे बताया कि दिल्ली स्थित तीन एसडीएम कार्यालयों को बस में उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें नजफगढ़, द्वारका और कापसहेड़ा एसडीएम आफिस शामिल थे। तीनों जगह पर आफिस को खाली कराने के बाद तलाशी ली गई। कहीं भी कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। जिसके बाद धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया। हालांकि सभी जगहों पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।