शराब और मोहल्ला क्लीनिक के बाद DTC पर पेश हुई CAG रिपोर्ट, 11 और बाकी
दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने पूर्व की ‘आप’ सरकार द्वारा लंबित डीटीसी पर कैग की रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश कर दी। शराब और मोहल्ला क्लीनिक के बाद पेश की गई यह तीसरी कैग रिपोर्ट है।

दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा लंबित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग की रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश कर दी है। शराब और मोहल्ला क्लीनिक के बाद पेश की गई यह तीसरी कैग रिपोर्ट है।
सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज पर कैग की रिपोर्ट के पटल पर रखी। सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट है। चर्चा के दौरान इस पर हंगामा देखने को मिल सकता है। दरअसल, दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा डीटीसी पर कैग रिपोर्ट को लेकर ‘आप’ को घेरेगी। वहीं, विपक्षी दल ‘आप’ महिला समृद्धि योजना को लेकर सरकार पर हमले की योजना बना रही है।
राजधानी में सोमवार को शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के 5 दिवसीय बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। भाषा के मुताबिक, भाजपा विधायकों ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ‘आप’ को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान डीटीसी के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर 'आप' से जवाब मांगेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग संभाल रहीं रेखा गुप्ता मंगलवार 25 मार्च को दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी। 27 मार्च को प्रस्तावित बजट पर चर्चा के साथ उसे विधानसभा में पारित किया जाएगा।
बता दें कि, भाजपा पिछले महीने विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को हराकर 1998 के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। ‘आप’ ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा न करके महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ करने और लोकतंत्र पर ‘ खुल्लमखुल्ला हमला’ करने को लेकर वह विधानसभा में भाजपा को घेरेगी।
विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा ने पिछली ‘आप’ सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार करके दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि वह महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देगी। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, लेकिन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। आतिशी ने भाजपा पर दिल्ली विधानसभा में ‘तानाशाही’ करने तथा जनता के मुद्दे उठाने पर विपक्षी विधायकों को निलंबित कर देने का आरोप लगाया।