मेवात में यात्री रेल को मंजूरी मिलने पर लोगों ने मनाई खुशी
नूंह में मेवात क्षेत्र को पहली यात्री रेल सेवा की मंजूरी मिली है, जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। भाजपा के चौधरी जाकिर हुसैन ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया। यह...

नूंह। मेवात क्षेत्र को पहली यात्री रेल सेवा की मंजूरी मिलने पर पूरे इलाके में हर्ष का माहौल है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह रेल परियोजना 2500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगी और दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर को जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता तैय्यब हुसैन ने 1971 में इस रेल लाइन की मांग उठाई थी, जो अब पूरी हो रही है। रेल परियोजना की मंजूरी से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने चौधरी जाकिर हुसैन के निवास पर पहुंचकर मिठाइयां बांटी और खुशी जताई। हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में मेवात क्षेत्र को बड़ी सौगातें मिल रही हैं, जिनमें एक्सप्रेसवे, नहरी पानी, सरकारी नौकरियां और यूनानी मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने सभी मेवातवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही मेवात में यात्री रेल की सीटी गूंजेगी, जिससे विकास को नई गति मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।