Aryan Mishra Murder Case Accused Plead Innocence in Court आर्यन मिश्रा हत्याकांड में सुनवाई हुई, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAryan Mishra Murder Case Accused Plead Innocence in Court

आर्यन मिश्रा हत्याकांड में सुनवाई हुई

फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा हत्या मामले के आरोपियों ने अदालत में याचिका दायर कर खुद को बेगुनाह बताया है। मुख्य आरोपी अनिल कौशिक समेत अन्य ने मामले से अपने नाम हटाने की मांग की। अदालत ने पुलिस से जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 11 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
आर्यन मिश्रा हत्याकांड में सुनवाई हुई

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पशु तस्कर समझकर आर्यन मिश्रा हत्या मामले के आरोपियों ने अदालत में याचिका दायर कर अपने-आपको बेगुनाह बताया है। साथ ही मामले से अपने नाम को हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार की अदालत में आरोपियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान मुख्य आरोपी अनिल कौशिक समेत अन्य के अधिवक्ता ने उनके नाम को मामले से डिस्चार्ज करने की मांग की। इस बाबत अदालत ने पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है। अब मामले की आगामी सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। गौरतलब है कि 23 अगस्त 2024 को पशु तस्कर समझकर 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस कार में आर्यन बैठा था, आरोपियों ने उस कार को फरीदाबाद के प्याली चौक से पीछा करना शुरू किया। साथ ही करीब 30 किलोमीटर पीछा करते हुए दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के गदपुरी टोल पर आर्यान को दो गोली मारी। उसे गंभीर हालत में नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले में अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मामला अदालत में विचाराधीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।