Drug-Free Haryana Cyclothon 2 0 42 000 Cyclists to Join Anti-Drug Movement नशा छोड़ने के लिए जागरूक करेंगे शहर के 42 हजार साइकिल सवार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsDrug-Free Haryana Cyclothon 2 0 42 000 Cyclists to Join Anti-Drug Movement

नशा छोड़ने के लिए जागरूक करेंगे शहर के 42 हजार साइकिल सवार

ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ‘ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 में स्मार्ट सिटी

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 9 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
नशा छोड़ने के लिए जागरूक करेंगे शहर के 42 हजार साइकिल सवार

ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ‘ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 में स्मार्ट सिटी के 42 हजार साइकिल सवार नशा मुक्ति के संकल्प को लेकर इस यात्रा में शामिल होंगे। इसकी वजह से 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली-आगरा हाईवे, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे(बाईपास) से लेकर ग्रेटर फरीदाबाद और सेक्टर-12 से लेकर पाली-सोहना रोड तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। वाहन चालकों को साइक्लोथॉन के रूट से बचने की सलाह दी गई है।

रैली 10 अप्रैल को सीकरी बॉर्डर पर लगभग 11:00 बजे पहुंचेगी। यहां से यह साइकिल रैली दिल्ली-आगरा हाईवे से बल्लभगढ़ -अग्रवाल धर्मशाला से तिगांव रोड होते हुए डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस(बाईपास रोड) के सेक्टर-आठ चौक से ग्रेटर फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। फिर यहां से बाबा प्लाहा गुर्जर चौक, नीमका गांव, तिगांव गांव, सदपुरा गांव , फरीदपुर गांव, वर्ल्ड स्ट्रीट मॉल से बीपीटीपी चौक (डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे) से होते हुए दोपहर करीब 1:30 बजे सेक्टर-12 पहुंचेगी। इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से सुबह 8:00 बजे तक साइकिल रैली की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 11 अप्रैल को यह रैली सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से करीब 5:30 बजे शुरू होगी। सेक्टर-12 के खेल परिसर से सेक्टर-12 से सेक्टर-15 मार्केट, सेक्टर-15/16 डिवाइडिंग रोड से दिल्ली-आगरा हाईवे पर चढ़कर अजरौंदा पहुंचेंगी। यहां से बीके चौक, मुल्ला होटल चौक से एनआईटी-तीन मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी ट्रैफिक लाइट से भांकरी गांव से होते हुए पाली गांव पहुंचेगी। यहां से बल्लभगढ़-सोहना रोड पर चढ़कर पाखल, धौज और 8:00 बजे तक खोरी-जमालपुर पहुंचने का आकलन किया गया है। यहां से यह रैली गुरुग्राम के लिए रवाना हो जाएगी।

--------------------------

रूट की जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस का सोशल मीडिया से अपडेट लेते रहें: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइकिल रैली की वजह से ट्रैफिक धीमा रह सकता है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें ताकि, साइकिल रैली के बारे में जानकारी मिलती रहे।

--

11 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे रवाना:

डीसी विक्रम सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन- 2.0 यात्रा 10 अप्रैल को पलवल जिले से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। 11 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद से इस साइक्लोथॉन को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि ड्रग्स फ्री हरियाणा थीम पर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को समाज में जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा की मुहिम चलाई जा रही है। साइकिल रैली में शामिल लोगों का ठहराव सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में होगा। 10 अप्रैल की शाम 6:00 बजे ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 42 हजार लोगों ने साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण करवाया है। हरियाणा उदय पोर्टल पर जाकर लोग पंजीकरण कर सकते हैं।

--

पलवल में आज भीमसीका गांव में प्रवेश करेगी:

पलवल में 21 हजार से ज्यादा लोगों ने साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण करवाया है। यह रैली 10 अप्रैल की सुबह होडल से पलवल शहर के लिए रवाना होगी। यहां खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम साइकिल रैली का स्वागत करेंगे। डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि साइक्लोथॉन 2.0 के पलवल की सीमा में प्रवेश करने पर स्वागत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।