Election Commission Releases List of 12 Alternative ID Documents for Voters Without Voter ID Card वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वो, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsElection Commission Releases List of 12 Alternative ID Documents for Voters Without Voter ID Card

वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वो

नूंह। जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, उन्हें चुनाव आयोग द्वारा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि इन दस्तावेजों से वोट डाला जा सकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 31 Aug 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on
वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वो

नूंह। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है। जिसे दिखाकर अपना वोट डाल सकते है। लेकिन कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। शनिवार को जारी बयान में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता जिन 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके  वोट डाल सकते उसमे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीईओ हरियाणा के वेबसाइट https://ceoharyana.gov.in पर भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में नाम चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।