EPFO Issues Notices to 130 Companies for 7 Crore PF Dues पीएफ जमा न करने पर 130 उद्योगों-संस्थानों को नोटिस, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsEPFO Issues Notices to 130 Companies for 7 Crore PF Dues

पीएफ जमा न करने पर 130 उद्योगों-संस्थानों को नोटिस

फरीदाबाद में ईपीएफओ ने 130 उद्योगों को नोटिस जारी किए हैं, जिन पर कर्मचारियों का करीब 7 करोड़ रुपये का पीएफ बकाया है। यदि कंपनियां समय पर राशि जमा नहीं करती हैं, तो उनके बैंक खाते सीज कर दिए जाएंगे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 2 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पीएफ जमा न करने पर 130 उद्योगों-संस्थानों को नोटिस

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सख्त रुख अपनाते हुए 130 उद्योगों और संस्थानों को नोटिस जारी किया है। इन सभी पर कर्मचारियों का करीब सात करोड़ रुपये का पीएफ बकाया है। विभाग की तो से जल्द बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। यदि कंपनियां निर्धारित समय तक राशि जमा नहीं करती हैं, तो उनके बैंक खाते सीज कर दिए जाएंगे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएंगे। जिले में छोटे बड़े करीब 44 हजार उद्योग और संस्थान है।

कई कंपनियां और उद्योग अपने कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) का अंशदान काट तो रही हैं, लेकिन उसे समय पर ईपीएफओ में जमा नहीं कर रही हैं। इससे न केवल कर्मचारियों को उनके हक से वंचित होना पड़ रहा है, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें वित्तीय संकट से भी जूझना पड़ सकता है। ईपीएफओ अधिकारियों ने कहा पीएफ जमा न करना श्रम कानूनों का उल्लंघन है। बार-बार चेतावनी के बावजूद कई संस्थानों ने अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में रकम जमा नहीं की, जिसके चलते नोटिस जारी किए गए हैं।

--

सख्त कार्रवाई की तैयारी

ईपीएफओ ने उन कंपनियों की सूची तैयार की है, जिन पर पीएफ का बकाया है। इस बार वसूली प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। यदि निर्धारित समय में कंपनियां राशि नहीं चुकाती हैं, तो उनके बैंक खाते सीज कर दिए जाएंगे। साथ ही, ईपीएफओ के पास कानूनी अधिकार हैं कि वह संबंधित संस्थानों के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करे।

-----

पिछले मामलों में भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले भी ईपीएफओ ने बकाया वसूली के लिए कड़ा कदम उठाया था। कई मामलों में कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस बार भी ईपीएफओ ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी उद्योग या संस्थान को कर्मचारियों के भविष्य निधि के साथ लापरवाही नहीं करने दी जाएगी।

----

अधिकारियों ने की उद्यमियों से अपील

ईपीएफओ ने सभी उद्योगों और संस्थानों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों का पीएफ समय पर जमा करें, जिससे किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखना सभी नियोक्ताओं की जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।