होंडा कार और टीसीएस के बीच 29 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
फरीदाबाद में एमआरआईआईआरएस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में होंडा कार ने मारुति सुजुकी को 98 रनों से हराया। कपिल राणा ने 15 गेंदों में 53 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। दूसरे सेमीफाइनल में...

फरीदाबाद। मानव रचना क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए एमआरआईआईआरएस क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में होंडा कार ने मारुति सुजुकी को 98 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बल्लेबाज कपिल राणा ने 15 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर और दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। दूसरे मुकाबले में टीसीएस ने एमआरईआई को पांच विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। मुकाबले में रितेश दहिया शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। अब फाइनल मुकाबला 29 मार्च को होंडा कार और टीसीएस के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक सरकार तलवार ने बताया कि होंडा कार के बल्लेबाज कपिल राणा और नरेंद्र सिंह शानदार फॉर्म में हैं, जबकि टीसीएस के रितेश दहिया और नारू ने सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी संभावना है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।