कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
फरीदाबाद में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर विश्वविद्यालयों के अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पहलगाम...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश के बाद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। विश्वविद्यालयों में मुख्य वाॅर्डन अधिकारियों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त आदेश किए गए हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली थी। इस दौरान फरीदाबाद और नूंह समेत छह जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए गए है।
फरीदाबाद मंडल में सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना शिक्षण संस्थान, जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय, अल्फला कॉलेज और पलवल में एमवीएन शिक्षण संस्थान में लगभग 200 कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं। सीएम के आदेश के बाद शुक्रवार शाम पुलिस टीम और खुफिया विभाग अधिकारी शिक्षण संस्थान पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए। इसी प्रकार अन्य कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं। मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत भल्ला ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को विशेष इंतजाम किए गए है। प्रशासनिक आदेश के तुंरत बाद छात्रों के साथ बैठक की गई। साथ ही मुख्य वाॅर्डन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए है कि छात्रों की सुरक्षा कोई कमी न रहे।अधिकारियों की एक टीम छात्रों पर विशेष नजर रखेगी। इसे लेकर शनिवार को भी बैठक बुलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।