Haryana Board Class 12 History and Biology Exams Conducted Students Report Easy Papers इतिहास और बायोलॉजी की आसान प्रश्नपत्र से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board Class 12 History and Biology Exams Conducted Students Report Easy Papers

इतिहास और बायोलॉजी की आसान प्रश्नपत्र से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की इतिहास और बायोलॉजी परीक्षा कराई। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था। 11 हजार से अधिक छात्रों ने 79 केंद्रों पर परीक्षा दी। सीबीएसई ने 10वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 10 March 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
इतिहास और बायोलॉजी की आसान प्रश्नपत्र से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को 12वीं कक्षा की इतिहास और बायोलॉजी परीक्षा संपन्न कराई गई।वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा कराई गई। गणित और इतिहास का कठिन विषय होने के चलते सुबह के समय केंद्र में प्रवेश करने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव दिखाई दे रहा था। सुबह के समय तनावपूर्ण चेहरे खुशी से खिले हुए थे। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र बहुत ही आसान आया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इतिहास एवं बायोलॉजी में 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने 79 केंद्रों पर परीक्षा दी। वहीं सीबीएसई की गणित की परीक्षा 85 केंद्रों पर कराई थी। इसमें 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इतिहास एवं बायोलॉजी में वैकल्पिक प्रश्नों अधिक संख्या में आने से छात्र काफी प्रसन्न थे। छात्रों के अनुसार 18 वैकल्पिक प्रश्न आए थे। यह सभी एक-एक अंक थे। सभी के प्रश्न उत्तर सही लिखने से 18 अंक सुनिश्चित हो गए हैं। इतिहास की परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों का कहना था कि दीर्घ उत्तरी प्रश्नों के उत्तर लिखने में थोड़ा समय लग गया। सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से आए थे और यह दोनों विषय परीक्षार्थियों के कुल प्राप्तांक को बढ़ाने में काफी सहयोग करेंगे।

-----------

परीक्षा केंद्रों पर पर्चियों का सिलसिला थमा

शुरुआत की दो परीक्षा में पलवल और नूंह में परीक्षा केंद्रों पर नकल के लिए जमकर पर्चियां फेंकी गई थी। अब पर्ची फेंकने की घटनाओं पर पूरी तरह विराम लग गया है। केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल किसी को भी रुकने नहीं देता। उन्हें तुरंत भगा देता है।

--------

खुल कर नहीं मना सकेंगे होली

इस बार सीबीएसई एवं हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं लगातार रखी हैं। इसके चलते परीक्षार्थी खुलकर होली नहीं खेल 13 मार्च की परीक्षा के बाद 14 को होली का अवकाश है और अगले दिन हिंदी की परीक्षा होगी। ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी को प्राथमिकता देंगे। वहीं हरियाणा बोर्ड में भी होली के अगले दिन 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री व अकाउंटेंसी की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

------------------

स्कूल में बायोलॉजी की काफी अच्छी तैयारी कराई गई थी। इसलिए उत्तर लिखने के दौरान किसी प्रश्न में अटकना नहीं पढ़ा। परीक्षा की तैयारी के दौरान अध्यापक संपर्क में रहते थे। उन्होंने बेहतर तैयारी में काफी मदद की है। 90 प्रतिशत तक अंक आने की उम्मीद है।

-अनुष्का भड़ाना, परीक्षार्थी

---------

बायोलॉजी को लेकर सुबह के समय चिंतित थी। प्रश्नपत्र को पढ़ने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं था। शायद ही कभी बायोलॉजी का इतना आसान प्रश्नपत्र आया हो। ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग मटीरियल से भी काफी कुछ आया था।

-संध्या, परीक्षार्थी

--------

बायोलॉजी का उम्मीद से कई गुना ज्यादा आसान प्रश्नपत्र था। वैकल्पिक प्रश्नों ने परीक्षा को आसान कर दिया। स्कूल में चिन्हित कराए गए कई प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे। 80 प्रतिशत तक आ सकते हैं।

-अंजना, परीक्षार्थी

--------

इतिहास का पूरा प्रश्नपत्र एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित था। दीर्घ उत्तरी प्रश्नों के उत्तर लिखने में समय लग गया। इसके चलते उत्तर पुस्तिका को रीचेक नहीं कर पाई हूं।80 में से 70 से 75 अंक तक आ सकते हैं।

-निशु, परीक्षार्थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।