कॅरियर और परिवार के बीच संतुलन बनाने के सुझाव दिए
फरीदाबाद में आईसीएआई की एनआईआरसी शाखा ने महिला एवं युवा सदस्य उत्कृष्टता समिति के सहयोग से कॅरियर और परिवार में संतुलन पर सेमिनार का आयोजन किया। महापौर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य अतिथि थीं। वक्ताओं ने...

फरीदाबाद। आईसीएआई के एनआईआरसी की फरीदाबाद शाखा ने महिला एवं युवा सदस्य उत्कृष्टता समिति के साथ मिलकर कॅरियर और परिवार में संतुलन और वीएलसीसी वेलनेस हेल्थ टॉक का आयोजन कया। इसमें महापौर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य अतिथि थीं। सीए राजेंद्र सिंह ढिल्लो शाखा के अध्यक्ष ने परवीन बत्रा जोशी का स्वागत किया। उन्होंने सदस्यों के साथ महिला अधिकार और घरेलू हिंसा पर अपने विचार साझा किए। सीएस रिया कथूरिया और डॉ. टीना हसीजा अतिथि वक्ताओं ने माइंडफुल मदरहुड और करियर और परिवार को संतुलित करने पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए, अन्य वक्ता पूजा शर्मा ने वीएलसीसी वेलनेस हेल्थ टॉक पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए।
आईसीएआई संस्थान महिला सशक्तीकरण के सरकार के उद्देश्य में भी योगदान दे रहा है। सीए डॉली दीप पांडेया और अन्य सभी समन्वयकों ने इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।