अवैध कॉलोनियों में निर्माण ढहाए
फरीदाबाद में डीटीपी इन्फोर्समेंट विभाग ने गांव सुनपेड़ और मलेरना के पास अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। 14 एकड़ भूमि पर फैली तीन कॉलोनियां ध्वस्त की गईं। अधिकारियों ने चेतावनी दी थी, लेकिन...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीपी इन्फोर्समेंट विभाग की ओर से गांव सुनपेड़ और मलेरना के पास अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 एकड़ भूमि पर फैली तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला को काफी दिनों से गांव सुनपेड और मलेरना के पास अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार तोड़फोड़ के लिए एक टीम गठित की गई। इसमें पुलिस की भी मदद ली गई, जिससे की तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध से निपटा जा सके। कार्रवाई के दौरान डीटीपी की टीम ने तीन अवैध संरचनाएं, 55 डीपीसी, 3 बाउंड्री वॉल और अवैध रूप से बनाई गए सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
टीम ने स्पष्ट किया कि ये कॉलोनियां बिना किसी वैध अनुमति या लाइसेंस के विकसित की जा रही थीं। इससे पहले भी क्षेत्रों में लोगों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया, जिससे विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी अवैध कॉलोनियों से न केवल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होता है, बल्कि लोगों को भी भविष्य में कानूनी और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे केवल उन्हीं कॉलोनियों या प्लॉट्स में निवेश करें, जो सरकार से मान्यता प्राप्त हों और वैध लाइसेंसधारी हों। साथ ही, किसी भी अवैध कॉलोनी की जानकारी होने पर प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।