New building of railway station ready entrance will be built this month रेलवे स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार, प्रवेशद्वार इसी माह बनेगा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNew building of railway station ready entrance will be built this month

रेलवे स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार, प्रवेशद्वार इसी माह बनेगा

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। अब स्टेशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 10 Jan 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार, प्रवेशद्वार इसी माह बनेगा

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। अब स्टेशन के प्रवेशद्वार का काम चल रहा है। इसी तरह के छिट-पुट काम इस माह पूर हो जाएंगे। टेंडर निकलने के आठ साल बाद इस इमारत का काम पूरा होने जा रहा है। इस नई इमारत में सभी दफ्तर स्थानांतरित हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन का सारा काम स्टेशन की नई इमारत से ही चल रहा है। मगर, अभी स्टेशन इमारत के प्रवेशद्वार का काम चल रहा है। इसके भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन की इमारत का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। अंतिम चरण का थोड़ा बहुत काम बचा है। यह काम भी इस माह के अंदर पूरा हो जाएगा। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाए गए हैं प्रवेशद्वार

फरीदाबाद स्टेशन के प्रवेशद्वार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाए गए हैं। ये प्रवेश द्वार काफी बड़े हैं। इनके बनाए जाने से स्टेशन की इमारत का सौंदर्यीकरण बढ़ गया है। गांधी कॉलोनी की ओर दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। 

प्लेटफॉर्म नंबर-एक-ए का तेजी से चल रहा है काम

स्टेशन की इमारत के सामने प्लेटफॉर्म नंबर-एक-ए का काम तेजी से चल रहा है। इस प्लेटफॉर्म का काम पूरा होने में जून माह तक का समय लगेगा। प्लेटफॉर्म बनाने के साथ-साथ यहां पर चौथी रेल लाइन की लूप लाइन बिछाई जाएगी। वहीं प्लेटफॉर्म पर शौचालय और यात्रियों के बैठने के लिए शैड भी बनाया जाएगा। प्लेटफॉर्म का काम अभी शुरू हुआ है। इस वजह से इस कार्य के पूरा होने में करीब छह माह का समय लगेगा। कम जमीन मिलने के कारण इस प्लेटफॉर्म का साइज स्टेशन के बाकी प्लेटफॉर्म से थोड़ा कम होगा। 

वर्ष 2012 में टेंडर निकला था

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के नए भवन का टेंडर वर्ष 2012 निकला था। इसका कार्य वर्ष 2014 तक पूरा होना था। मगर, कई ठेकेदारों द्वारा काम छोड़े जाने के कारण अब तक नए भवन का काम पूरा नहीं हो सका है। शुरुआत में इसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपये थी। काम में देरी होने की वजह से इसकी लागत बढ़ गई। 

फरीदाबाद स्टेशन की इमारत का काम लगभग पूरा हो गया है। नई इमारत से ही सारे दफ्तरों का काम हो रहा है। इमारत का अंतिम चरण का हल्का-फुल्का काम बचा है। इस इमारत के सामने प्लेटफॉर्म बनाने का काम चल रहा है।

-मोहम्मद इलियास, सीनियर सेक्शन इंजीनियर,रेलवे  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।