Transformers Capacity Increase to Combat Power Cuts During Summer in Palwal निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 25 ट्रांसफार्मर की बढ़ाई जाएगी क्षमता, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTransformers Capacity Increase to Combat Power Cuts During Summer in Palwal

निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 25 ट्रांसफार्मर की बढ़ाई जाएगी क्षमता

पलवल में गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से राहत देने के लिए 25 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 2.42 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ है। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 24 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 25 ट्रांसफार्मर की बढ़ाई जाएगी क्षमता

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से राहत देने के लिए 25 ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए से 2.42 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ है। जिले में भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही बिजली की मांग और आपूर्ति में अंतर आना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में गर्मी का और भी असर देखने को मिलेगा। ऐसे में बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिससे लोगों को बिजली कटौती से राहत मिल सके।

खेल मंत्री गौरव गौतम बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने के कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड होने की वजह से आए दिन फटने की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इस स्थिति को सुधारने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है जहां ट्रांसफॉर्मरों पर अधिक लोड है।

खेल मंत्री ने कहा कि 100 केवीए और 200 केवीए की अतिरिक्त क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था अधिक मजबूत होगी। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी और बार-बार की बिजली कटौती से निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उपभोक्ताओं को समय पर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यह प्रयास शहरवासियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां गर्मी के दिनों में बिजली की मांग अत्यधिक रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।