Union Minister Krishan Pal Gurjar Inaugurates Development Projects Worth 5 50 Crores in Faridabad एनआईटी क्षेत्र में साढ़े पांच करोड़ से विकास कार्य होंगे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsUnion Minister Krishan Pal Gurjar Inaugurates Development Projects Worth 5 50 Crores in Faridabad

एनआईटी क्षेत्र में साढ़े पांच करोड़ से विकास कार्य होंगे

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की। इनमें सीवर लाइन, इंटरलॉकिंग टाइल्स, नाली निर्माण और ट्यूबवेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 10 Aug 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on
एनआईटी क्षेत्र में साढ़े पांच करोड़ से विकास कार्य होंगे

फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में करीब 5.50 करोड़ की लागत के विकास कार्यो की शुरुआत करवाई। इसमें प्रतापगढ़ में 45.93 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड 03 में 39.91 लाख रुपये की लागत से आरसीसी एनपी-3 सीवर लाइन बिछाने, वार्ड नंबर 3 में 25.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न सीवर लाइनों की डी-सिल्टिंग का प्रावधान, वार्ड नंबर 05 में 86.58 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली के निर्माण कार्य, जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 07 में 46.78 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य, वार्ड नं. 7 में 27-66 लाख रुपये की लागत से आरएमसी एम-40 ग्रेड उपलब्ध कराना और बिछाना, वार्ड नं. 8 में 09.69 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण, वार्ड नंबर 07 में 44.40 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण, वार्ड नं.09 में 36.55 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण, वार्ड नं. 9 में 38.22 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन उपलब्ध कराना और बिछाना, वार्ड नं. 09 में 36.78 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य, उत्तम नगर डबुआ में 51.05 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन उपलब्ध कराना और बिछाना, वार्ड नं. 9 में 49.77 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन के कार्य, वार्ड नं. 9 में 24.47 लाख रुपये की लागत से पीने के पानी की सप्लाई लाइन, झगड़े वाले ट्रांसफार्मर से मेन सीवर लाइन तक 89.92 लाख रुपये की लागत से आरसीसी एनपी-4 सीवर लाइन बिछाने, गली में 70.15 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाना और ड्रेन पाइप को ऊपर उठाना, 27 फीट रोड डबुआ कॉलोनी के पास 5.48 लाख रुपये की लागत से बोकी टाइप नया शेलो बोर, वार्ड नंबर 10 में 28.29 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य की आधारशिला रखी।

इसी प्रकार एनआईटी क्षेत्र में डी प्लान के तहत नंगला गुजरान से सोहना रोड के पास वाली गली की सड़क के निर्माण कार्य जिस पर 08 लाख की लागत का खर्चा आएगा। इसी प्रकार डबुआ कॉलोनी में 08 लाख रुपये की लागत से दो मिनी ट्यूबवेल लगाने के कार्य, लेज़रवैली पार्क में 04 लाख रुपये की लागत से एक मिनी ट्यूबवेल लगाने के कार्य, वार्ड नंबर 10 में गोयल सुपलाइएर वाली गली में 10 लाख रुपये की लागत से एक ट्यूबवेल लगाने के कार्य, वार्ड नंबर 10 में गाज़ीपुर मैन रोड से लाल बाबू घर तक 05 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य, ए ब्लॉक 17 नंबर चुंगी के पास 10 लाख रुपये की लागत से एक ट्यूबवेल लगाने के कार्य, वार्ड नंबर 10 में अशोक मानव सेवा स्कूल के पास 04 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगाने के कार्य, नंबर 09 में रतिराम मार्ग पर 04 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। डी प्लान के तहत लगभग 55 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

भड़ाना, मनोज बालियां, संजू चपराना, मेहरचंद हरसाणा, राहुल चंदीला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।