Youth Assaults Banquet Hall Operator Over DJ Noise Complaint in Faridabad डीजे बंद करने को कहने पर बैंक्वेट हॉल संचालक को पीटा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYouth Assaults Banquet Hall Operator Over DJ Noise Complaint in Faridabad

डीजे बंद करने को कहने पर बैंक्वेट हॉल संचालक को पीटा

फरीदाबाद में एनआईटी में एक बैंक्वेट हॉल के संचालक पर युवकों ने डीजे बंद करने की मांग को लेकर हमला किया। आरोपियों ने पीड़ित को अगवा करने का प्रयास किया और उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 13 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
डीजे बंद करने को कहने पर बैंक्वेट हॉल संचालक को पीटा

फरीदाबाद। एनआईटी में सोमवार देर रात डीजे बंद करने की मांग पर युवकों ने एक बैंक्वेट हॉल संचालक की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उन्हें अगवा करने का भी प्रयास किया। एसजीएम नगर थाना की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित हर्ष नरूला एनआईटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका एनआईटी तीन में एक बैंक्वेट हॉल है। उसे वह लीज पर चला रहे हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सोमवार को सोनू और पीटर नामक युवक ने पार्टी करने के लिए उनके बैंक्वेट हॉल को बुक किया था। सभी सोमवार देर रात करीब एक बजे तक वहां पार्टी मना रहे रहे थे और तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे।

इससे आसपास रह रहे लोगों को दिक्कत हो रही थी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस के निर्देशानुसार उन्होंने रात करीब एक बजे पार्टी मना रहे युवकों से डीजे बंद करने को कहा। इससे सभी युवक नाराज हो गए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पीटर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। वह उनसे बचकर अपनी कार में बैठने लगे। तभी करीब 15 युवकों ने उनपर दोबारा हमला कर दिया और कार से बाहर खीचकर अगवा करने का प्रयास किया। इस दौरान उनके हाथ से सोने का ब्रेसलेट जमीन पर गिरकर खो गया। साथ ही आरोपियों ने उनके दो मोबाइल फोन भी तोड़ दिए। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।