Farmers of six villages in Greater Noida will soon get abadi plots अन्नदाता की मौज! ग्रेटर नोएडा में इन 6 गांवों के किसानों को जल्द मिलेंगे आबादी वाले प्लॉट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFarmers of six villages in Greater Noida will soon get abadi plots

अन्नदाता की मौज! ग्रेटर नोएडा में इन 6 गांवों के किसानों को जल्द मिलेंगे आबादी वाले प्लॉट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 6 गांवों के बचे हुए किसानों को आबादी के प्लॉट देने की तैयारी शुरू कर दी है। पात्रता तय करने के लिए सूची प्रकाशित कर आपत्ति मांगी है। इसके बाद पात्रता का निर्धारण कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
अन्नदाता की मौज! ग्रेटर नोएडा में इन 6 गांवों के किसानों को जल्द मिलेंगे आबादी वाले प्लॉट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 6 गांवों के बचे हुए किसानों को आबादी के प्लॉट देने की तैयारी शुरू कर दी है। पात्रता तय करने के लिए सूची प्रकाशित कर आपत्ति मांगी है। इसके बाद पात्रता का निर्धारण कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

दरअसल, विकास परियोजनााओं के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को 6 फीसदी आबादी के प्लॉट देने का प्रावधान है। वर्षों पहले जमीन लेने के बाद भी प्राधिकरण विभिन्न गांवों के 4000 से अधिक किसानों की पात्रता सूची तैयार नहीं कर पाया था। ऐसे में किसान आबादी के प्लॉट के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बीते साल किसान संगठनों की ओर से किए गए आंदोलन के बाद शासन के दिशानिर्देश पर इस प्रकरण में तेजी लाई गई। 4000 से अधिक किसानों की पात्रता तय करने के लिए एक माह पहले ही सूचना प्रकाशित की गई थी। इसके बाद भी कुछ किसान बच गए थे।

अधिकारी के मुताबिक, खोदना खुर्द, पाली, इटेहरा, खैरपुर गुर्जर, सैनी और रिठौरी गांव के 50 से अधिक किसानों की पात्रता तय करने के लिए सूची प्रकाशित की गई है। इस पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आबादी के प्लॉट के लिए पात्रता तय कर दी जाएगी। पात्रता तय करने के लिए ग्रामवार सूची प्रकाशित कर 15 दिन के अंदर आपत्तियां मांगी गई हैं।

अधिकारी के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को आबादी के प्लॉट देने के लिए पात्रता का निर्धारण कर अगले 2-3 माह में आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि जल्द से जल्द प्लॉट आवंटित किए जा सकें।

बता दें कि 60 गांवों के किसानों की पात्रता सूची तय करने का काम पूरा हो चुका है। वहीं, जमीन अधिग्रहण के एवज में मिलने वाले छह फीसदी प्लॉटों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की आबादी की जमीन की लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए भी ग्रामवार सुनवाई कर रहा है।

बिरौंडा गांव के 30 किसानों को राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के बिरौंडा गांव के 30 किसानों को शुक्रवार को छह फीसदी आबादी के प्लॉट दिए गए। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एसीईओ सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में आवंटन पत्र प्रदान किए गए। पारदर्शिता के लिए ड्रॉ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। नियोजन विभाग से प्लॉटों को नियोजित करने के बाद छह फीसदी आबादी प्लॉट विभाग की तरफ से शुक्रवार को प्राधिकरण के सभागार में किसानों को आवंटन पत्र जारी कर दिए गए। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी किसानों को आवंटन पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद इन किसानों से तय समय सीमा में लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस दौरान प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।

सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ''बचे किसानों को आबादी के प्लॉट देने के लिए पात्रता सूची तय करने के लिए सूचना प्रकाशित कर आपत्ति मांगी गई हैं। इनका निस्तारण कर पात्रता तय कर दी जाएगी। पात्रता तय होते हुए प्लॉट आवंटन के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं पूर्व में जिन किसानों की पात्रता सूची तय कर ली गई थी, उन्हें प्लॉट आवंटित करने का काम चल रहा है।''