हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से सात बीघा फसल जली
मोदीनगर के गांव विद्यापुर में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से किसान करनपाल सिंह की सात बीघा ईख की फसल जल गई। किसान ने विद्युत निगम से मुआवजे की मांग की है और थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि...

मोदीनगर। गांव विद्यापुर में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से सात बीघा ईख की फसल जल गई। किसान ने विद्युत निगम से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध मे थाने में तहरीर दी गई है। गांव विद्यापुर निवासी करनपाल सिंह के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी खेत में जा गिरी। इसके बाद खेत में आग लग गई। कुछ ही देर में सात बीघा ईख की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हालत में हैं। कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की जा चुकी है,लेकिन तार बदलने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। किसान ने विद्युत निगम से मुआवजे की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।