Government Recovers 50 Bigha Land in Talheta Village Ghaziabad तलैहटा में भूमि कब्जा मुक्त कराई, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernment Recovers 50 Bigha Land in Talheta Village Ghaziabad

तलैहटा में भूमि कब्जा मुक्त कराई

गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक के तलहैटा गांव में प्रशासन ने 50 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बीडीओ पीयूष चंद्र राय के अनुसार, गोचर भूमि पर चारा बोने की जगह पर कब्जा था। सीडीओ अभिनव गोपाल के निर्देश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
तलैहटा में भूमि कब्जा मुक्त कराई

गाजियाबाद। भोजपुर ब्लॉक के तलहैटा गांव में प्रशासन ने शनिवार को 50 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई है। बीडीओ पीयूष चंद्र राय ने बताया कि गांव में 50 बीघा गोचर भूमि है, जिसकी जांच कराई गई थी। इसमें पता चला कि भूमि पर चारा बोने के बजाय कब्जा था। इसके बाद सीडीओ अभिनव गोपाल के निर्देश पर भोजपुर विकास खंड की टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराया। जमीन पर लंबे समय से खेती की जा रही थी। मौके पर मोदीनगर के नायाब तहसीलदार सचिन पंवार, लेखपाल मयंक, ग्राम विकास अधिकारी अमित तेवतिया, ग्राम प्रधान शैलव त्यागी के साथ तहसील एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।