जगन्नाथ भगवान की कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
शालीमार गार्डन में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस यात्रा में 351 माताएँ शामिल हुईं, जो पीले वस्त्र पहनकर कलश लेकर शिव चौक से विभिन्न स्थलों पर गईं। भक्तों ने यात्रा का...

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। वार्षिक जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में निकाली कलश यात्रा में 351 माता बहनें शामिल हुईं। सभी पीले वस्त्रों में सिर पर कलश लेकर शिव चौक से बी ब्लाक चंद्रशेखर पार्क, गणेश पुरी सी ब्लाक पीपल वाली गली व पुलिस चौकी से होते हुए शिव चौक पर पर पहुंचीं। यहां पर यात्रा संपन्न हुई रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के जयगारे लगाए। राजीव भाटी, युग गुर्जर, निलेश मित्तल, राधे श्याम बघेल, राधे श्याम, किरणपाल भाटी, शिवम व हर्ष कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।