नौवीं में फेल होने के बाद छात्रा लापता
खोड़ा थानाक्षेत्र की एक 16 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा परीक्षा में फेल होने के बाद लापता हो गई। परीक्षा परिणाम आने के बाद वह निराश थी और अगले दिन गायब हो गई। परिजनों ने उसकी खोज के लिए गुहार लगाई है,...

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली नौवीं की छात्रा लापता हो गई। एक दिन पहले ही उसका परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह फेल हो गई थी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जता छात्रा को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है। खोड़ा की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी ने हाल ही में नौवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 29 मार्च को परिणाम आया, जिसमें वह फेल हो गई। इससे वह काफी निराश हुई और अगले दिन ही लापता हो गई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रा के पास मोबाइल नहीं है। आसपास लगे कैमरों से सुराग ढूंढ़ रहे हैं। जल्द ही उसे बरामद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।