Patriotism Shines Shaurya Tiranga Yatra Celebrates Success of Operation Sindoor in Ghaziabad ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPatriotism Shines Shaurya Tiranga Yatra Celebrates Success of Operation Sindoor in Ghaziabad

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

गाजियाबाद के पटेल नगर-सिब्बनपुरा क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस का सम्मान करना था। पार्षद शीतल चौधरी ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 21 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

गाजियाबाद। पटेल नगर-सिब्बनपुरा क्षेत्र में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस दौरान यात्रा में देशभक्ति की झलक दिखी। वार्ड 9 में भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा भाजपा की स्थानीय पार्षद शीतल चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस, शौर्य को सम्मान देना था। पार्षद शीतल चौधरी ने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल सैनिक बलों के पराक्रम को समर्पित है, बल्कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सशक्त होती भारत की एक झलक भी प्रस्तुत करती है। ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट कर दिया कि आज का भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के लिए किसी भी स्तर तक जाने में सक्षम है।इस

दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय कहते नजर आए।इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।