Police Arrest Two Accused in Wedding Violence Case in Modinagar शादी समारोह में गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Arrest Two Accused in Wedding Violence Case in Modinagar

शादी समारोह में गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मोदीनगर के गांव डबाना में शादी समारोह में पुरानी रंजिश के चलते हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 अप्रैल को हुए इस हमले में गजेन्द्र को गोली लगी थी और योगेश गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 23 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मोदीनगर,संवाददाता। गांव डबाना में शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर दस दिन पूर्व हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी लोकेन्द्र त्यागी की तलाश में दबिश दे रही है। गांव डबाना में गत 14 अप्रैल एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग हो गई थी। इस संघर्ष में गजेन्द्र को गोली लगी थी,जबकि योगेश को तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। इस मामले में लोकेन्द्र त्यागी ,राहुल त्यागी निवासी डबाना व चर्चिल त्यागी निवासी कस्बा पतला सहित एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने अपने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगवा दिए थे। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने नामजद राहुल त्यागी निवासी कस्बा पतला व चर्चिल निवासी कस्बा पतला को गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।