मॉल की पार्किंग से लूटी गई स्कूटी और सवा पांच लाख रुपये बरामद
लोनी बार्डर क्षेत्र में एक कारोबारी से हुई साढ़े छह लाख की लूट में से पुलिस ने सवा पांच लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसने लूट की योजना बनाई थी। आरोपी ने लूट...

लोनी। लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में दो सप्ताह पहले कारोबारी से हुई साढ़े छह लाख की लूट में से सवा पांच लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। 27 मार्च को हुई लूट के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मंडोली जेल में बंद आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने कौशांबी स्थित ईडीएम मॉल की पार्किंग में खड़ी कारोबारी की स्कूटी और इसकी डिक्की में रखे सवा पांच लाख रुपये बरामद कर लिए। लोनी बॉर्डर क्षेत्र में जींस रंगाई कारोबारी कमलेश यादव से 27 फरवरी को मेट्रो पिलर पी 97 के पास स्कूटी सवार एक बदमाश ने पिस्टल के बल पर स्कूटी व इसमें रखे साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस छानबीन कर रही थी, इसी बीच दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस ने सूचना दी कि दानिश उर्फ सोनू निवासी मुस्तफाबाद, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उसने लोनी बॉर्डर में लूट को अंजाम देना स्वीकार किया है। गुरुवार को पुलिस दानिश को रिमांड पर लाई और पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसने ईडीएम मॉल की पार्किंग में लूटी गई स्कूटी खड़ी कर रखी है। कुछ पैसे खर्च कर लिए और बाकी इसी में रखे हैं। पार्किंग में पुलिस को स्कूटी मिल गई। इसमें रखे सवा पांच लाख रुपये भी बरामद हो गए। आरोपी ने बताया कि 27 मार्च को दिल्ली की यमुना विहार स्थित निजी बैंक की शाखा में गया था। उसने कारोबारी को बैंक से साढ़े छह लाख रुपये निकालते हुए देख लिया था। वह कारोबारी का पीछा करने लगा और बार्डर थाना क्षेत्र में मेट्रो लाइन के नीचे स्कूटी में टक्कर मारकर कारोबारी को गिरा दिया। इसके बाद पिस्टल के बल पर अपनी स्कूटी छोड़ कारोबारी की स्कूटी लूटकर फरार हो गया था। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली में भी 26 मार्च को 1.10 लाख रुपये लूटे थे। भजनपुरा पुलिस ने आरोपी को 30 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। बरामदगी के बाद आरोपी को मंडोली जेल भेज दिया है। बरामदगी के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।