Ration Dealer Attacks and Firing Incident in Farukhnagar Serious Injury Reported राशन डीलर और पुत्रों पर हमले का आरोप , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRation Dealer Attacks and Firing Incident in Farukhnagar Serious Injury Reported

राशन डीलर और पुत्रों पर हमले का आरोप

फरूखनगर के असालतपुर में एक राशन डीलर और उसके पुत्रों पर एक व्यक्ति पर हमला करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने राशन न बांटने की शिकायत की थी। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 March 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
राशन डीलर और पुत्रों पर हमले का आरोप

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के असालतपुर-फरूखनगर निवासी राशन डीलर पर पुत्रों संग मिलकर हमला और फायरिंग करने का आरोप लगाया। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पीड़ित ने कोटे का सामान नहीं बांटने पर अधिकारियों से राशन डीलर की शिकायत की थी। असालतपुर फरूखनगर निवासी अमरेश त्यागी का कहना है कि गांव का राशन डीलर उपेंद्र त्यागी समय पर राशन नहीं बांटता है। उसने राशन न बांटने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। आरोप है कि शिकायत करने पर राशन डीलर और उसके बेटे अभिषेक व अंकित रंजिश रखने लगे। आरोप है कि शिकायत करने के विरोध में राशन डीलर और उसके बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 मार्च को उसके घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे और उसके भाई नरेश को जमकर पीटा। शोर शराबा सुनकर उसके भाई विरेंद्र और बबलू भी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। इतना ही नहीं, राशन डीलर ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। वह गोली लगने से बाल बाल बचा। शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।