राशन डीलर और पुत्रों पर हमले का आरोप
फरूखनगर के असालतपुर में एक राशन डीलर और उसके पुत्रों पर एक व्यक्ति पर हमला करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने राशन न बांटने की शिकायत की थी। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ,...

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के असालतपुर-फरूखनगर निवासी राशन डीलर पर पुत्रों संग मिलकर हमला और फायरिंग करने का आरोप लगाया। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पीड़ित ने कोटे का सामान नहीं बांटने पर अधिकारियों से राशन डीलर की शिकायत की थी। असालतपुर फरूखनगर निवासी अमरेश त्यागी का कहना है कि गांव का राशन डीलर उपेंद्र त्यागी समय पर राशन नहीं बांटता है। उसने राशन न बांटने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। आरोप है कि शिकायत करने पर राशन डीलर और उसके बेटे अभिषेक व अंकित रंजिश रखने लगे। आरोप है कि शिकायत करने के विरोध में राशन डीलर और उसके बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 मार्च को उसके घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे और उसके भाई नरेश को जमकर पीटा। शोर शराबा सुनकर उसके भाई विरेंद्र और बबलू भी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। इतना ही नहीं, राशन डीलर ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। वह गोली लगने से बाल बाल बचा। शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।