सेक्टर-40 के लॉ कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन 19 से
मिशन एडमिशन: -बीए.एलएलबी और बीबीए समेत अन्य कोर्स में दाखिले होंगे -ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित -प्रवेश परीक्षाएं 19 से 23 जून 20

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-40 के लॉ कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए एलएलबी (5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) व बीबीए (ऑनर्स विद रिसर्च-4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू होगी। जिन विद्यार्थियों ने 10 2 उत्तीर्ण की है तथा कानून अथवा प्रबंधन के क्षेत्र में उज्ज्वल करियर की आकांक्षा रखते हैं। वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप डिज़ाइन किए गए बीबीए की 60 सीटें तथा बीए एलएलबी पाठ्यक्रम की 240 सीटों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एमडीयू की वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के अधीन गुरुग्राम सेक्टर-40 स्थित कॉलेज (एमडीयू-सीपीएएस) है।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10 2 के बाद संचालित होने वाले अंडर ग्रेजुएट एवं इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षाएं 19 से 23 जून 2025 के मध्य आयोजित की जाएगी। जिनका परिणाम 27 जून को घोषित किया जाएगा। पहली काउंसलिंग 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होगी। प्रवेश पूर्णतः मेरिट के आधार पर किया जाएगा। छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना तथा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है: संस्थान निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने कहा कि एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के नेतृत्व में एमडीयू-सीपीएएस ने अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा का एक नया प्रतिमान स्थापित किया है। एमडीयू-सीपीएएस तेजी से शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना के अनुरूप हमारा उद्देश्य केवल शिक्षित युवाओं का निर्माण करना नहीं, बल्कि ऐसे सक्षम और उत्तरदायी भविष्य के नेताओं को तैयार करना है, जो उद्योग, समाज एवं राष्ट्र के सतत विकास में प्रभावशाली योगदान दे सकें। प्रोफेसर अहलावत ने सभी पात्र विद्यार्थियों से समयबद्ध तरीके से आवेदन कर इस प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़कर अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य को नई दिशा देने का आग्रह किया। वेबसाइट पर प्रवेश विवरणिका लोड कर सकते है: अभ्यार्थी एमडीयू की वेबसाइट www.mdu.ac.in पर जाकर प्रवेश विवरणिका (प्रॉस्पेक्टस) निशुल्क डाउन लोडकर सकते हैं। जिसमें पाठ्यक्रम, सीटें, शुल्क संरचना, परीक्षा पाठ्यक्रम तथा अन्य सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध हैं। आवेदन संबंधी किसी भी सहायता के लिए छात्र प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक गुरुग्राम स्थित एमडीयू-सीपीएएस केंद्र में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।