प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
फरीदाबाद में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार...

फरीदाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने शुक्रवार सेक्टर-21डी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) का निरीक्षण कर रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने निर्देशित किया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में व्यापक सुधार आवश्यक है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी निगरानी में भर्ती रोगियों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मामलों का पंजीकरण समय पर किया जाए।
इसके अलावा टीबी और गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की पहचान, उपचार और जांच को बेहतर बनाने के लिए उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए देखभाल सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने डॉक्टर, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि वह मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।