Gurugram Police Capture Facebook Robbery Accused from Sohna पार्ट टाइम कारोबारी को बंधक बनाकर लूटने का आरोपी धरा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Capture Facebook Robbery Accused from Sohna

पार्ट टाइम कारोबारी को बंधक बनाकर लूटने का आरोपी धरा

शिकंजा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर पार्ट टाइम कारोबारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने सोह

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 26 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पार्ट टाइम कारोबारी को बंधक बनाकर लूटने का आरोपी धरा

गुरुग्राम। फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर पार्ट टाइम कारोबारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने सोहना के बल्लभगढ़ मोड़ से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान पलवल निवासी जहुल के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी द्वारा ट्रांसफर कराई गई राशि को भी फ्रीज कराया है। शहर सोहना थाना पुलिस को 17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह महाराष्ट्र में मेल स्टाफ नर्स का काम करता है तथा पार्ट टाइम अन्य बिजनेस भी करता है। 12 अप्रैल को तार पोलिश व प्लास्टिक दाना के लिए फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। इसके बाद एक व्यक्ति ने इसकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक नंबर दिया था तथा बात करने के लिए कहा। नंबर पर संपर्क किया तथा उस व्यक्ति ने मैटेरियल की फोटो इसके पास भेजी और रेट बताया व कुछ रुपए एडवांस देने के लिए कहा। एडवांस देने के लिए इसने मना कर दिया और कहा कि यह पहले मैटेरियल देखेगा। इसके बाद उस व्यक्ति ने इसको सोहना आने के लिए कहा। छह अप्रैल को यह सोहना बस स्टैंड पर आ गया तथा वहां पर इसके पास कॉल आई और बताया कि वह कार में बस स्टैंड के सामने खड़ा है। यह उस कार में जाकर बैठ गया उसके बाद वह कार चालक इसको मेवात के किसी गांव में ले गया। जहां पर कुछ व्यक्ति मौजूद थे उन्होंने इसको एक कमरे में बंद कर दिया तथा इसके साथ मारपीट की और इसकी सोने की चेन, अंगूठी व रुपए लूट लिए तथा ऑनलाइन माध्यम से इसके बैंक खाता से रुपए ट्रांसफर कर लिए। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।