सॉफ्टवेयर इंजीनियर मकान से नदगी-जेवरात चोरी
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-दो में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर में चोरी हुई। चोरों ने घर से पांच लाख रुपये, छह हजार अमेरिकी डॉलर और ज्वेलरी का बॉक्स चुरा लिया। चोरी के समय घर में कोई नहीं था। पुलिस ने...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ फेज-दो में स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर मकान में घुस कर चोर पांच लाख की नकदी, छह हजार अमेरिकी डॉलर, जेवरात का बॉक्स और अन्य सामान को चोरी किया गया। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा है। चोरी के दौरान घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डीएलएफ फेज-दो थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से ओड़िशा के भुवनेश्वर निवासी अमिताभ पटनायक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह डीएलएफ फेस दो में रहते हैं। वह गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जनवरी में उनके घर के रिनेवेशन का काम चल रहा था। इस दौरान वह निजी काम से ओड़िशा चले गए। यहां बीमार होने के कारण वापस आने में ढाई महीने लग गए। 13 अप्रैल को सुबह जब वह वापस आए तो देखा कि घर में चोरी हो चुकी है। बताया कि उनके गैराज की खिड़की का पर्दा टूटा हुआ मिला और गैराज का दरवाजा खुला था। घर के पिछले हिस्से के एक कमरे का दरवाजा नीचे से क्षतिग्रस्त था और दूसरे कमरे की खिड़की टूटी हुई थी। जब उन्होंने कमरे में देखा तो वहां रखी अलमारी के ताले टूटे थे और लाकर खुला पड़ा था। उन्होंने बताया कि लाकर में करीब पांच लाख रुपये की नकदी, छह हजार अमेरिकी डालर रखे थे। उनकी मां के गहनों का एक बाक्स भी था। उन्हें यह नहीं पता कि बाक्स में कितने तोले गहने थे। यह सभी चोरी हो गया। इसके अलावा चारों ने घर के दोनों बाथरूम में भी तोड़फोड़ की। सैनिटरी फिटिंग, टोटियां, सिंक अन्य सामान उखाड़ लिया। घर में रेनोवेशन के लिए रखे गए तारों के बंडल को भी ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।