गन प्वॉइंट पर ट्रक लूटने की योजना बनाते पांच दबोचे
सोहना में पुलिस ने ट्रक लूटने की योजना बनाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगा रही है...

सोहना, संवाददाता। गन प्वॉइंट पर ट्रक लूटने की योजना बनाते हुए पांच लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक व हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। सोहना क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ लोग सोहना तावडू रोड पर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस सोहना तावडू रोड पर खंडहर कमरे के पास पहुंचे जहां कुछ लोगों की आवाज आ रही थी जो ट्रक को हथियार के बल पर लूटने की योजना बना रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरा तो एक आरोपी ने पुलिस पर ही हथियार तान दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू किया। आरोपियों की पहचान पिनगवां निवासी जावेद खान, मोहम्मद कैफ, अभिषेक सोनी, जासिम व साहिद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व बाइकें बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कितनी और वारदातों में शामिल हैं। इसके अलावा यह भी जांचा जा रहा है कि जो बाइकें आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई हैं वह उनकी खुद की हैं अथवा चोरी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।