मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
सोहना में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाया। सफाई कर्मियों ने...

सोहना। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अधिकारी की गैरहाजिरी में उनके एसीस्टेंट ने ज्ञापन लिया और सफाई कर्मियों को जल्द से जल्द उच्चाधिकारियों तक ज्ञापन भेज दिया जाएगा। बुधवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ शहर की सड़कों पर उतरते हुए अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन जताया। सफाई कर्मियों ने यूनिट प्रधान विक्रम की अध्यक्षता में एकजुट होकर शहर में रैली निकाली। रैली में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए वायदा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया। सभी कर्मचारी परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकजुट हुए और रैली निकालते हुए शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक पर पहुंचे। उसके बाद प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम पर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमन लता को मांग पत्र सौंपा, लेकिन उनके किसी अन्य सरकारी कार्य में व्यस्त होने के कारण मांग पत्र को अधिकारी के एसिस्टेंट ने आजाद सिंह ने लिया। विरोध प्रदर्शन के बाद विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने 7 अगस्त 2024 को उनकी कुछ मांगों को मानते हुए स्वीकृति दे दी थी, लेकिन सफाई कर्मियों को 9 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक उनका लाभ नहीं मिला है। राज्य सरकार यहा भी कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार एसएमडब्ल्यू पर कर्मचारियों की हाजिरी लगवा रही है। जिसका योजना की शुरुआत से ही विरोध रहा है। अब भी विरोध है और आगे भी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।