Staff Shortage Affects Agricultural Cooperative Branch s Debt Recovery Efforts समिति में कर्मचारियों की कमी होने से परेशानी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsStaff Shortage Affects Agricultural Cooperative Branch s Debt Recovery Efforts

समिति में कर्मचारियों की कमी होने से परेशानी

सोहना के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की शाखा में कर्मचारियों की कमी है। शाखा पर चार करोड़ 58 लाख रुपये का बकाया है, जिसमें से प्रबंधक 85 प्रतिशत वसूली का दावा कर रहे हैं। समितियों में कुल 4600 सदस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 10 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
समिति में कर्मचारियों की कमी होने से परेशानी

सोहना। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड की शाखा में कर्मचारियों की काफी कमी है। किसानों पर शाखा का बकाया चार करोड़ 58 लाख रुपये की करने के लिए ऐढ़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। जबकि शाखा प्रबंधक बकाया राशि का 85 फीसदी किसानों से वसूली करने का दावा कर रहे है। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड की सोहना समेत ग्रामीण क्षेत्र में कुल पांच शाखाएं है। प्रत्येक शाखा पर एक-एक सेलमैन का पद है। लेकिन पांच शाखा में एक मात्र सेलमैन है। चार पद रिक्त पड़े हुए है। जिसमें अलीपुर, सांप की नंगली, सोहना, खाईका, खेड़ला शामिल हैं। जबकि एक क्लर्क, एक सेवादार का पद वर्षों से खाली है। समिति के कुल 4600 सदस्य है। जिनको समिति नियमानुसार लोन व खाद बीज प्रदान करती है। जिसमें किसानों को एक लाख व दुकानदार सदस्यों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाता है। समिति का कुल 4 करोड़ 58 लाख रुपये ऋण धारकों के जिम्मे बकाया है। शाखा प्रभारी बकाया राशि में से 85 फीसदी की वसूली करने का दावा कर रहे है। ऋणदाताओंपर शाखाओं का समिति में सदस्यों पर 42 लाख 24 हजार है। समिति सदस्यों को नियमानुसार ऋण प्रदान किया जाता है। किसानों को एक लाख ऋण सीमा निर्धारित है। समिति को 3 प्रतिशत केंद्र व 4 प्रतिशत राज्य से ब्याज प्राप्त होता है। किसानों को 75 हजार रुपये नकद व 25 हजार की खाद व बीज दिया जाता है। शाखा प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि समिति में वर्षों से स्टाफ की कमी है। जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा समिति ऋणदाताओं से बकाया राशि की वसूली करने समस्या आ रही है। स्टाफ की पूर्ती होने पर शाखा के कार्य में सुधार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।