खलीलपुर-रेवाड़ी रेल मार्ग पर दो दिन ट्रेन बंद रहेंगी
गुरुग्राम में, दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी रेलखंड के बीच पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य के कारण 16 और 17 अप्रैल को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और समय में देरी होगी। ट्रेन संख्या 54413, 54414, 74004,...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी रेलखंड के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशन के बीच पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य के कारण 16 और 17 अप्रैल को कई ट्रेन का संचालन नहीं होगा। कई ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक 17 अप्रैल को दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन संख्या 54413, रेवाड़ी-दिल्ली गाड़ी संख्या 54414, रेवाड़ी-दिल्ली गाड़ी संख्या 74004, रेवाड़ी-रोहतक गाड़ी संख्या 54019 रद्द रहेगी। इस तरह 16 अप्रैल को दिल्ली-रेवाड़ी गाड़ी संख्या 74001, रोहतक-रेवाड़ी गाड़ी संख्या 54020 का संचालन रद्द किया गया है।
इसके अलावा कई गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसमें 16 अप्रैल को ट्रेन संख्या 19031 (साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन) साबरमती से अपने निर्धरित समय से साढ़े तीन घंटे देरी से चलेगी। उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से चलेगी। जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर से अपने निर्धारित समय से दो घंटे 40 मिनट की देरी से चलेगी। जयपुर-दिल्ली कैंट गाड़ी नंबर 19701 जयपुर से अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से चलेगी। बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर से अपने निर्धारित समय दो घंटे की देरी से चलेगी। जयपुर-दिल्ली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटा 50 मिनट की देरी से चलेगी। बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।