Two Fatal Accidents on Delhi-Jaipur Highway in Bilaspur Woman and Man Killed सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की जान गई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTwo Fatal Accidents on Delhi-Jaipur Highway in Bilaspur Woman and Man Killed

सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की जान गई

गुरुग्राम के बिलासपुर क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और एक युवक की मौत हो गई। दोनों को बस ने टक्कर मारी। एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की मौत की शिकायत दर्ज कराई, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 17 March 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की जान गई

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों को अलग-अलग बस ने टक्कर मारी। थाना बिलासपुर पुलिस ने दोनों मामले दर्ज किए है। दिल्ली के आजादपुर के लाल बाग निवासी नसीम आलम ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी कि वह सिलाई का काम करता है। यूपी के देवरिया के गांव लार निवासी उसकी भांजी हसीना खातुन गांव पथरेड़ी की एक डिलीवरी कंपनी में काम करती थी। बिलासपुर खुर्द में बालाजी होटल के समीप किराये के कमरे में रहती थी। उसने बताया कि वह भांजी को लेकर दिल्ली जा रहा था। बिलासपुर चौक पर दिल्ली की तरफ से आ रही बस ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी भांजी को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बस चालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं, उत्तरप्रदेश के वाराणसी के गांव मरुई के निवासी मनोज कुमार ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी है कि वह गांव पथरेड़ी में रहता है। फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करता है। वह अपने दोस्त गांव पथरेड़ी निवासी रिंकू कुमार के साथ कमरे पर जा रहा था। आरोप है कि जिंदल कंपनी के समीप बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। उससे रिंकू और वह घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में उसका हाथ टूट गया। बस चालक मौके से भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।